नोएडा। भारत निर्वाचन आयोग ने लोकसभा चुनाव 2024 की तारीखों का एलान कर दिया है। दिल्ली एनसीआर में 11 लोकसभा सीटों पर वोटिंग होगी। इन 11 सीटों पर सबकी नजर रहेगी। दिल्ली में सात और नोएडा, गाजियाबाद, गुरुग्राम और फरीदाबाद में एक-एक सीट है। पिछले दस वर्षों से इन सीटों पर भाजपा का कब्जा है। गौतबुद्धनगर में दूसरे चरण में, गाजियाबाद में दूसरे चरण में, गुरुग्राम में छठे चरण में और फरीदाबाद में छठे चरण में मतदान होगा।गुरुग्राम लोकसभा सीट के चुनाव को लेकर प्रशासन ने कमर कस ली है। गुरुग्राम लोकसभा चुनाव में गुरुग्राम, रेवाड़ी और मेवात क्षेत्र के 24 लाख 94 हजार 44 मतदाता मतदान करेंगे। फरीदाबाद लोकसभा सीट पर 16 लाख 96 हजार 789 मतदाता मतदान करेंगे। इसमें 23 हजार 163 युवा शामिल हैं। वोटरों की संख्या के मामले में तिगांव विधानसभा क्षेत्र नंबर-1 पर है। यहां से भाजपा ने कृष्णपाल गुर्जर को प्रत्याशी घोषित किया है।