सर्द हवाओं से ठंड में इजाफा, बारिश से गिरा तापमान, ओलावृष्टि से सरसों गेंहू की फसल का नुकसान

download-6-1
WhatsAppImage2024-05-04at205835
previous arrow
next arrow

मेरठ। पहाड़ों पर बने पश्चिमी विक्षोभ के चलते शुक्रवार रात से ही पश्चिम उत्तर प्रदेश में तेज हवाओं के साथ बारिश हुई। शनिवार को सुबह से ही दिनभर रुक-रुककर बारिश होती रही। देहात के सरधना, दौराला और हस्तिनापुर में बारिश के साथ ओलावृष्टि भी हुई। बारिश 4.7 मिमी दर्ज की गई। वहीं रविवार को भी मेरठ समेत वेस्ट यूपी के कई जिलों में हल्की बारिश हुई तो दिन भर तेज हवाएं चलीं।शुक्रवार देर शाम से मौसम बदला। शनिवार सुबह झमाझम बारिश हुई और दोपहर तक काले बादल छाए रहे। दिन ढलने के बाद बारिश के साथ ओलावृष्टि शुरू हो गई। सरधना, दौराला, लावड़, रोहटा, हस्तिनापुर समेत कई स्थानों पर ओलावृष्टि होने से किसानों के चेहरों पर शिकन पड़ गई। दिन के तापमान में 4.9 डिग्री की गिरावट दर्ज की गई जबकि रात का तापमान 15 डिग्री से ऊपर चल रहा है।सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विवि के मौसम वैज्ञानिक डॉ. यूपी शाही ने बताया कि रविवार को भी बारिश के आसार हैं। अभी दो-तीन दिन मौसम ऐसा ही बना रहेगा। तापमान में गिरावट होगी। मौसम कार्यालय पर दिन का अधिकतम तापमान 22.6 डिग्री सेल्सियस व न्यूनतम तापमान 15.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।सरदार वल्लभभाई पटेल कृषि विवि के कृषि वैज्ञानिक डॉ. आरएस सेंगर ने बताया कि बारिश व ओलावृष्टि से गेहूं, अरहर, गन्ना, सरसों, चना, मटर, मसूर को लाभ मिलेगा। लेकिन, जौं, सरसों की फसल पकने के लिए खड़ी हुई है, वह ओलावृष्टि के कारण गिर जाएगी। फसल के गिरने से दाना पतला रह जायेगा, जिससे उत्पादन पर फर्क पड़ेगा।शहर की हवा फिलहाल साफ चल रही है। तेज हवाओं के चलने से एयर क्वालिटी इंडेक्स 100 से नीचे चल रहा है। शनिवार को एक्यूआई लुढ़कर 74 पर पहुंच गया। बेगमपुल पर 96, पल्लवपुरम में 91, दिल्ली रोड पर 89, हापुड़ चौराहा पर 80, गंगानगर में 72 और जयभीमनगर में 59 एक्यूआई दर्ज किया गया।बिजनौर के कालागढ़ क्षेत्र में शनिवार की सुबह तेज हवा के बाद बारिश शुरू हो गई। झमाझम हुई बारिश से मौसम सर्द हो गया। किसानों ने मौसम की बारिश को गन्ने की बुवाई के लिए लाभदायक बताया है। गेहूं की फसल के लिए तेज हवा चलने से नुकसान की आशंका व्यक्त की है। किसानों रफीक अहमद, मुल्तान सिंह, संजय आदि का कहना है कि इस बार खेतों में गेहूं की फसल अच्छी हो रही है। बारिश के बाद तेज हवा की वजह से फसल के जमीन में गिर जाने की आशंका पैदा हो गई है। इसकी वजह से उत्पादन पर प्रभाव पड़ सकता है।सहारनपुर जिले में देर शाम मूसलाधार बारिश और ओलावृष्टि से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया। वहीं शहर के कई इलाकों खासकर देहात में बिजली नहीं आई। उधर, बारिश और ओलावृष्टि जहां गेहूं और सरसों की फसल गिर गई, वहीं सब्जी और अन्य फसलों को भी नुकसान हुआ हैदेर शाम 7:30 बजे शहर में 30 मिनट की तेज बारिश से सड़कें और कॉलोनियां जलमग्न हो गईं। वहीं गंगोह में करीब 15 मिनट तक ओले पड़े। अंबेहटा क्षेत्र में भी ओलावृष्टि हुई। रात 8:15 बजे छुटमलपुर क्षेत्र में तेज बारिश और ओलावृष्टि हुई। वहीं बेहट के गांव अबाबाकरपुर में बिजली गिरने से एक मकान का छज्जा क्षतिग्रस्त हो गया।   

ReferralCodeLLVR11
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-06-13at1242061
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2025-06-11at40003PM
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2024-10-20at41111PM1
previous arrow
next arrow
WhatsAppImage2023-04-17at53854PM4
previous arrow
next arrow
Home
Live TV
VIDEO NEWS
Verified by MonsterInsights