वाराणसी। लोकसभा चुनाव को लेकर भाजपा ने अपनी पहली लिस्ट जारी कर दी है। 2014 में मुझे मां गंगा ने बुलाया है से लेकर 2024 में मोदी की गारंटी की गूंज की तैयारी भाजपा ने कर ली है। इसी रणनीति के तहत लिस्ट को बनाया गया है। दिल्ली मुख्यालय में घटों चली बैठक के दौरान मीडिया के सामने इस लिस्ट को जारी किया गया।बीते 29 फरवरी को बैठक के बाद आज हुई इस मीटिंग में भाजपा के वरिष्ठ नेता विनोद तावड़े ने मोदी सरकार की उपयोगिता और विकास को लेकर विस्तृत चर्चा की। उन्होंने बताया कि पिछले दस वर्षों में जनता जनार्दन के आशीर्वाद से इस बार भी प्रचंड बहुत आएगी। इस बार जन-जन की आशाएं और जनजन की आकांक्षाए पूरा करने वाली सरकार बनेगी।उन्होंने बताया कि चुनाव के दौरान पहले फेस में केंद्र की ओर से लिस्ट सामने आए हैं। 16 राज्य और दो केंद्र शासित प्रदेश में से 195 सीट का निर्णय हुआ। उसमें वाराणसी से नरेंद्र मोदी चुनाव लड़ेंगे। भाजपा की पहली सूची में मातृ शक्ति को ध्यान में रखते हुए 28 महिलाओं को मौका दिया गया है। विनोद तावड़े ने बताया कि लोकसभा चुनाव में युवाओं की भूमिका ज्यादा रहेगी। लिस्ट में 47 नौजवानों का नाम है। आदिवासी समाज के 18 उम्मीदवारों का नाम दर्ज किया गया है। पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव ने कहा कि 34 केंद्रीय और राज्यमंत्रियों के नाम भी सूची में शामिल हैं।