दिल्ली पब्लिक स्कूल में द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षा हुई,182 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया

बदायूँ। शहर के दिल्ली पब्लिक स्कूल में आज द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षा कराई गई जो सफलतापूर्वक पूर्ण हुई ।इस प्रवेश परीक्षा में 182 छात्र छात्राओं ने प्रतिभाग किया। इस प्रवेश परीक्षा में छात्र-छात्राओं में विशेष उत्साह देखने को मिला, दिल्ली पब्लिक स्कूल ने नई शिक्षा प्रणाली को लेकर जो भी कार्य किए हैं उसकी छाप लगातार द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षा में भी देखने को मिली। विद्यालय छात्राओं के भविष्य को लेकर आधुनिक युग में शिक्षा को कैसे बेहतर बनाया जाए इस पर प्रणाली में निरंतर नई तकनीक से कार्य कर रहा है।

विद्यालय की प्रधानाचार्या शुभ्रा पांडे ने कहा कि आज जो छात्र-छात्राएं इस द्वितीय चरण की प्रवेश परीक्षा का हिस्सा बने हैं, मैं उनके उज्जवल भविष्य के लिए अभी से प्रयासरत हूं क्योंकि मेरा मानना है कि वह एक नन्हे पौधे हैं जिन्हें एक बट वृक्ष का रूप लेना है तथा अपने विद्यार्थी जीवन के मूल को समझना है। हमारा उद्देश्य प्रारंभिक स्तर पर ही छात्र-छात्राओ में शिक्षा, व्यक्तित्व और बौद्धिकता को रोपना है जिससे उन्हें जीवन की प्रतिस्पर्धा का आभास हो।

इसी के साथ प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय अंतिम तृतीय चरण की परीक्षा बहुत जल्द सम्पन्न कराएगा, जिसकी तिथि बहुत ही जल्द घोषित कर दी जाएगी। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया चालू है इच्छुक अभ्यर्थी जल्द से जल्द अपना रजिस्ट्रेशन करा कर दिल्ली पब्लिक स्कूल परिवार का हिस्सा बनने का अवसर प्राप्त कर सकते हैं।

इसी के साथ विद्यालय ने जो जूनियर सिविल एस्पिरेंट परीक्षा प्रीलिम्स तथा मुख्य परीक्षा कराई थी उसमें मुख्य परीक्षा में 118 छात्र-छात्राएं उत्तीर्ण हुए थे। जिनको आज जूनियर सिविल एस्पिरेंट क्लासेस सेरेमनी के आयोजन पर विद्यालय के ही अभ्यंतर हाल में मुख्य अतिथि आईआरएस तरूण कुमार सिंह संयुक्त आयकर आयुक्त एवं राकेश कुमार पटेल एडीएम एफआर (कासगंज) द्वारा प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया तथा उन्हें इंटरव्यू के लिए मोटिवेट भी किया गया तथा उन्हें बधाई भी दी गई। इस मौके पर विद्यालय की मैनेजर ज्योति भारती, फाइनेंस डायरेक्टर आशीष सक्सेना तथा प्रधानाचार्या,उप प्रधानाचार्य शिक्षक शिक्षिकाएं व छात्र – छात्राएं उपस्थित रहे।