शांतिभंग करने वालों पर पुलिस करेगी कड़ी कार्रवाई बिल्सी। आज गुरुवार को कोतवाली परिसर में आगामी त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर क्षेत्र के ग्राम प्रधान एवं बीडीसी सदस्य पद के प्रत्याशियों की बैठक तहसीलदार धीरेंद्र कुमार सिंह ने ली। उन्होने कहा कि क्षेत्र में पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक संपन्न कराने के लिए प्रशासन काफी गंभीर है। इसलिए लोगों को चाहिए वह क्षेत्र में शांति बनाए रखे। उन्होने कहा कि समय- समय पर चुनाव को लेकर शासन के निर्देश प्राप्त होगें। जिनका पालन कराना पुलिस की प्राथमिकता में रहेगा। कोतवाल धीरज सोंलकी ने कहा कि पंचायत चुनाव को शांति पूर्वक कराने के लिए हर गांव के लोगों को पांबद किया गया है। साथ ही सभी शस्त्र लाइसेंसों को भी जमा कर दिया गया है। फिर भी लोग चुनाव का माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेगें। तो उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। यदि कोई भी असामाजिकतत्व किसी तरह की परेशानी पैदा करता तो पुलिस प्रशासन उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई करने के लिए तैयार है। इसलिए लोगों को झगड़ा करने वाले लोगों से दूर रहना चाहिए। प्रशासन का एक ही उद्देश्य है कि चुनाव शांतिपूर्ण हो। सब लोग अच्छी तरह से रहे और मंगल कामना के साथ रहे। इस मौके पर चौकी प्रभारी केपी सिंह, पूनम यादव, गंगासिंह, गोपाल शाक्य, कौशल यादव, हाजी इसरार अहमद, सत्यवीर सिंह, प्रवीन कुमार, अंतत गोपाल, नवलपुरी, विजनेश सिंह सोंलकी, लोकेश बाबू, अनूप जैन, टीटू जैन, अबरार खां, भुवनेश कुमार आदि मौजूद रहे।