बरेली। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान फरीदपुर बरेली में माध्यमिक शिक्षकों का अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण पूर्ण हुआ। प्रशिक्षण के उपरांत समस्त शिक्षकों को प्रमाण पत्र वितरित किए गए। गौरतलब है कि शासन की योजना के अंतर्गत माध्यमिक शिक्षकों का सामाजिक विषय तथा अंग्रेजी विषय का प्रशिक्षण डाइट में दिया जाना था। प्रशिक्षण में अंग्रेजी विषय के कुल 110 अध्यापक उपस्थित रहे। इस अवसर पर डायट प्राचार्य दीप्ति वार्ष्णेय ने शिक्षा के क्षेत्र में शासन की विभिन्न योजनाओं से सभी को परिचित कराया तथा सीखे गए ज्ञान को विद्यालय में बच्चों के बीच लागू करने की प्रेरणा दी। वरिष्ठ प्रवक्ता मनोज कुमार ने भाषा के महत्व पर प्रकाश डाला। डायट प्रवक्ता तथा प्रशिक्षण के नोडल श्रीकांत मिश्रा ने सुनना, बोलना, पढ़ना, लिखना कौशल की जानकारी दी तथा शिक्षकों का आवाह्न किया कि प्रत्येक तथ्य को पढ़ाते समय गतिविधि का समावेश अवश्य करें। प्रशिक्षण के मास्टर ट्रेनर बृजेश कुमार शर्मा ने पाठ योजना के बारे में विस्तार से बताया। मथुरा प्रसाद वर्मा ने अंग्रेजी कविता के पाठ योजना की जानकारी दी। अजीत कुमार शर्मा ने गतिविधियों के माध्यम से अंग्रेजी व्याकरण तथा रामेंद्र कुमार गंगवार ने प्रश्न निर्माण की जानकारी दी। समापन सत्र में कार्यक्रम का संचालन डायट प्रवक्ता श्रीकांत मिश्रा ने किया।