बदायूँ।।बजीरगंज थाने के गांव नवादा के दीपक सिह ने बैंक से लोन कराया था। वह 18 नवम्बर 2025 को बैंक से घर जा रहे थे,तभी उन्हें रास्ते मे फोन आया और कहा बेलेंस चेक करो,बैलेंस नही नजर आने पर कहा गया कि फोन पे पर भेजे गए मैसेज पर किल्क करो,बैलेंस दिखने लगेगा। क्लिक करते ही बैंक खाते से 82,222/- रुपये की साइबर ठगी हो गई।दीपक सिहं उपरोक्त द्वारा साइबर क्राइम थाना पर तत्काल अपनी शिकायत दर्ज करायी गयी।थाना साइबर क्राइम द्वारा त्वरित कार्यवाही कराते हुए आवेदक के साथ की गयी । साइबर ठगी की पूर्ण धनराशि 82,222/- धनराशि तत्काल सम्बन्धित बैंक में होल्ड/फ्रीज करा दिया गया तदुपरान्त उक्त साइबर ठगी की धनराशि शिकायतकर्ता/पीडित के खाते में स्थानान्तरित किये।