बदायूं । जिला गन्ना अधिकारी अशर्फी लाल ने जनपद के किसानों से अनुरोध किया है कि बिसौली चीनी मिल को जिन कृषकों के द्वारा गन्ना मूल्य भुगतान न होने के कारण अपना गन्ना आपूर्ति नही किया गया है और उनका पेराई योग्य गन्ना अभी भी अवशेष है, उनके गन्ने के निस्तारण हेतु विभाग की ओर से अन्य चीनी मिलों को गन्ना आवंटन किये जाने की कार्यवाही प्रक्रिया में है, सम्बन्धित गन्ना कृषकों से अनुरोध है कि अपना गन्ना औने पौने दामों पर बिचौलियों के माध्यम से अथवा सीधे अन्य किसी चीनी मिल को कदापि न बेचें, विभाग आपके गन्ने की आपूर्ति कराने हेतु कटिबद्ध है। कतिपय संगठन के तथाकथित पदासीन व्याक्तियों के द्वारा दलालों/बिचौलियों का साथ देकर भोले भाले कृषकों का गन्ना कम दामों पर खरीद कर दूसरी चीनी मिलों में बेचने का काम कर रहे हैं। ऐसे लोगों से सावधान व सतर्क रहें, आपके गन्ने को सरकारी दर पर ही बिकवाया जायेगा।