बरेली। थाना अलीगंज पुलिस ने चोरी के एक मामले का सफल खुलासा करते हुए एक अभियुक्त को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से चोरी किए गए पीतल के बर्तन बेचने के बाद प्राप्त 2800 रुपये नकद बरामद किए हैं। पुलिस के अनुसार 28 जनवरी को अमर सिंह पुत्र दुलीराम निवासी ग्राम तिगाईदत्तनगर थाना अलीगंज ने गांव के ही मेवाराम पुत्र लीलाधर पर घर से पीतल के बर्तन व अन्य सामान चोरी करने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था।जांच के क्रम में 29/30 जनवरी की रात अलीगंज पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर अलीगंज–आंवला रोड स्थित बंद पड़े पेट्रोल पंप के पास से अभियुक्त मेवाराम को गिरफ्तार किया। पूछताछ में अभियुक्त ने नशे की लत के चलते चोरी करना स्वीकार किया। बरामदगी के आधार पर उसके विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई करते हुए उसे माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में उप निरीक्षक नेपाल सिंह, हेड कांस्टेबल कैलाश सिंह और कांस्टेबल चमन राणा शामिल थे।