बरेली । स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय के अंतर्गत सेन्ट्रल ब्यूरो ऑफ़ हेल्थ इंटेलिजेंस (सीबीएचआई) की टीम ने 28 से 30 जनवरी के मध्य जनपद बरेली की विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों का भ्रमण कर संचारी एवं गैर-संचारी रोगों से जुड़े आंकड़ों की गुणवत्ता और संकलन प्रक्रिया की समीक्षा की।मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विश्राम सिंह ने बताया कि सीबीएचआई टीम में उप निदेशक श्रीमती दीक्षा सचदेवा के साथ कनिष्ठ सांख्यिकी अधिकारी अभिषेक सिंह एवं शेष कुमार मौर्या शामिल रहे। टीम ने जिला अस्पताल, 300 शैय्या विशिष्ट अस्पताल, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फतेहगंज पश्चिमी, शाही एवं भमौरा का निरीक्षण किया। इस दौरान निर्धारित प्रारूप के अनुसार प्राप्त हो रहे डेटा की जांच की गई और पाई गई कमियों को दूर करने के लिए आवश्यक सुधारात्मक सुझाव दिए गए।इसके साथ ही सीबीएचआई टीम ने श्रीराम मूर्ति मेडिकल कॉलेज में आयोजित आईसीडी-11 (इंटरनेशनल क्लासिफिकेशन ऑफ डिजीजेज) विषयक कार्यशाला में भी भाग लिया। कार्यशाला में रोगों और मृत्यु के कारणों को एकरूप कोडिंग प्रणाली में दर्ज करने के महत्व पर चर्चा की गई।कार्यक्रम में मंडलीय व जिला सर्विलांस अधिकारी, जिला मलेरिया अधिकारी, जिला अस्पताल व मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक तथा विभिन्न स्वास्थ्य इकाइयों के प्रभारी अधिकारी उपस्थित रहे।