बिल्सी। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद एवं राष्ट्रीय बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने आज गुरुवार को तहसील पहुंचकर उपजिलाधिकारी आरबी सिंह को एक ज्ञापन सौंपा। जिसमें शिव शक्ति धाम डासना गाजियाबाद के मंदिर के महंत यति नरसिंहानंद सरस्वती को सुरक्षा मुहैया कराए जाने और उनको धमकी देने वालों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने की मांग की गई। अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिला मंत्री शुभम शर्मा के नेतृत्व में दिए गए ज्ञापन में कहा गया कि स्वामी यति नरसिंहानंद सरस्वती जिहाद कट्टरपंथ का आतंकवाद का समय-समय पर विरोध करते रहते हैं। इसी कारण पर उन पर कई बार हमला हो चुका है। एक बार फिर उन्हें जान से मारने की धमकी दी गई है। ज्ञापन में नरसिंहानंद को जेड प्लस सुरक्षा मुहैया कराने और जान से मारने की धमकी देने वालों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की गई है। इसके अलावा मांग की गई है शिव शक्ति धाम डसना मंदिर संपत्ति और जमीन की सुरक्षा की जिम्मेदारी सरकार अपने हाथ में ले तथा वहां आने वाली श्रद्धालुओं की सुरक्षा में पुलिस तैनात की जाए। ज्ञापन देने वालों में मोहित शर्मा, शुभम शर्मा, अनुज शर्मा, लोकेश गुप्ता आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।