उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में पिकअप सवार चार – पाँच लोगों ने दंपति के हाथ पैर बांधकर पशुशाला में बंधी चार भैंस खोल ली जिसमें तीन भैंस भाग गई वहीं पिकअप सवार चोर एक भैंस को पिकअप में लादकर फरार हो गए । ग्रामीणों ने पिकअप सवार चोरो का पीछा किया लेकिन वह फरार हो गए । भैंस स्वामी ने पुलिस को तहरीर दी है।सोमवार की प्रातः साढे तीन बजे के समीप उझानी कोतवाली क्षेत्र के गांव जमरौली के रहने वाले शंकर लाल की पशुशाला में बंधी चार भैंस चोरों ने खोल ली । आहट होने पर दंपति की आंख खुल गई जिस पर चोरों ने तमंचा दिखाकर शंकर लाल और उसकी पत्नी के हाथ पैर बांध दिए । वहीं चोर पिकअप में एक भैंस लादकर फरार हो गए। चोरों के जाने के बाद दंपति ने शोर मचाया तब ग्रामीण एकत्रित हो गए उसके बाद ग्रामीणों ने थाना बिल्सी क्षेत्र के गांव दबिहारी मोड़ तक पिकअप सवार चोरों का पीछा किया लेकिन तब तक चोर फरार हो गए । पिकअप में भैस चोरी कर लादकर ले जाने की शंकर लाल ने पुलिस को तहरीर दी । पुलिस ने मौके पर जाकर जांच पड़ताल की । इस संबंध में जानकारी करने पर उझानी प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने बताया कि एक भैंस चोरी हुई है जिसकी भैंस स्वामी ने तहरीर दी है।