मुख्यमंत्री योगी से मिले एमपी के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, मुलाकात के बाद दिल्ली गए

download-5-16

लखनऊ। मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने लखनऊ में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस मुलाकात को शिष्टाचार भेंट बताया जा रहा है। इसके बाद शिवराज सिंह चौहान दिल्ली के लिए रवाना हो गए। शिवराज सिंह चौहान ने इस मुलाकात पर अपने एक्स अकाउंट पर लिखा कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से कल देर रात लखनऊ में सौजन्य भेंट कर जनकल्याण के विविध विषयों पर सार्थक चर्चा की।शिवराज सिंह चौहान ने मध्य प्रदेश के विधानसभा चुनाव में भाजपा का नेतृत्व किया और पार्टी को बड़ी जीत दिलाई। इसके बाद डॉ. मोहन यादव को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाया गया।