हाइवे पर घने कोहरे में मटर भरा ट्रक खाई में पलटा, चालक परिचालक चोटिल

Screenshot-2024-01-31-183040

उझानी । बीती रात घने कोहरे में ट्रक चालक को सड़क नहीं दिखने पर ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में पलट गया जिससे चालक – परिचालक चोटिल हो गए । ट्रक पलटने के बाद भीड़ जुट गई । मंगलवार की देर रात जनपद बरेली के भोजीपुर के रहने वाले फिरोज खान व परिचालक मौहम्मद उमर कासगंज के मोहनपुरा से ट्रक में मटर भरकर हल्द्वानी जा रहे थे वह जैसे ही उझानी कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर छतुईया फाटक के पास पहुंचे तो घना कोहरा होने के कारण ट्रक अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गया जिससे ट्रक चालक फिरोज खान व ट्रक का परिचालक मौहम्मद उमर चोटिल हो गए । गनीमत यह रही कि घने कोहरे में ट्रक किसी और वाहन से नहीं टकराया वर्ना हादसा हो सकता था ।