उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर रेलवे क्रॉसिंग के समीप अज्ञात वाहन की टक्कर से एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । राहगीरों की सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल महिला को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने महिला की हालत गंभीर देख उसे प्राथमिक उपचार के बाद रैफर कर दिया ।शुक्रवार की दोपहर कोतवाली क्षेत्र के गांव फूलपुर की रहने वाली धनदेवी (35) पत्नी महेंद्रपाल नौशेरा अपनी रिश्तेदारी में जा रही थी वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर छतुईया रेलवे क्रॉसिंग के समीप पहुंची तभी अज्ञात वाहन ने महिला को टक्कर मार दी जिससे महिला गंभीर रूप से घायल हो गई । घायल महिला को तड़पते देख राहगीरो की भीड जुट गई और एम्बुलेंस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल महिला को उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां डॉक्टर अनिल कुमार ने महिला की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद राजकीय मेडिकल कॉलेज बदायूं रैफर कर दिया।