उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बदायूं – बिल्सी मार्ग पर एक गांव के समीप बाइक सवार भाई-बहन की नीलगाय से टक्कर हो गई जिसमें भाई – बहन की मौत के साथ ही नीलगाय की भी मौत हो गई । हादसे के बाद भीड़ जुट गई और पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है वही भाई-बहन की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। थाना उघैती क्षेत्र के उईया गांव के रहने वाले चंद्रभान (30) पुत्र राजेंद्र व उनकी बहन रेखा सदर कोतवाली क्षेत्र के लालपुल मौहल्ले में किराए के मकान में रहते थे। शुक्रवार की दोपहर चंद्रभान अपनी बहन रेखा को छोड़ने बाइक द्वारा अपने गांव उईया जा रहा था वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरामयखेड़ा गांव के समीप पहुंचा तभी बाइक सवार भाई – बहन नीलगाय से टकरा गये । जिसमें चंद्रभान की मौके पर ही मौत हो गई जबकि उसकी बहन रेखा गंभीर रूप से घायल हो गई । सूचना पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रूप से घायल रेखा को एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां उपचार के दौरान रेखा की मौत हो गई । मौत की सूचना सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया। बताया जाता है कि रेखा सदर कोतवाली में संविदा कर्मचारी थी और खाना बनाने का कार्य करती थी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि नीलगाय की भी मौके पर ही मौत हो गई। फिलहाल पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।