उझानी । कोतवाली क्षेत्र के रहने वाले एक युवक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई । युवक की मौत से परिजनों में कोहराम मच गया वहीं परिजनों ने प्रेम प्रसंग के चलते हत्या करने का आरोप लगाया है। गुरुवार की रात कोतवाली उझानी क्षेत्र के अब्दुल्लागंज गांव का रहने वाला रवि (20) पुत्र सत्यपाल रात को घर से चला गया था जिसकी थाना उझानी क्षेत्र के बसोमा रेलवे फाटक पर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा वहीं परिजनों का कहना है कि रवि का किसी से प्रेम प्रसंग चल रहा था। प्रेम प्रसंग के चलते उसकी हत्या कर उसके शव को बसोमा रेलवे फाटक की पटरी पर रख दिया। फिलहाल पुलिस ने इस मामले में शव को कब्जे में लेकर शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम कराया है। वहीं परिजनों ने हत्या कर शव पटरी पर फेंकने की चार लोगों के खिलाफ नामजद तहरीर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।