उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में मजाक का विरोध करने पर सगे भाईयों ने एक युवक को मारपीट कर लहूलुहान कर दिया । घायल युवक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। शुक्रवार की सुबह थाना उझानी क्षेत्र के गांव जजपुरा के रहने वाले दीपक (28) पुत्र राम भरोसे ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह गांव में ही अघियाने पर आग पर ताप रहा था तभी गांव का ही रहने वाला युवक उससे अभद्र मजाक करने लगा । तहरीर में लिखा है जब उसने मजाक का विरोध किया तो उसने अपने भाई के साथ मिलकर उसे लात – घूंसों व लोहे की फुकनी सिर में मारकर लहूलुहान कर दिया । घायल युवक ने मारपीट करने वाले दोनों भाईयों के खिलाफ पुलिस को नामजद तहरीर दी है। पुलिस ने घायल दीपक का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।