उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मधुरा हाइवे पर तेज रफ्तार स्कूटी ने सड़क किनारे खड़े एक व्यक्ति को टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया । सूचना पर पहुंची एम्बुलेंस ने घायल को उझानी सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने घायल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । शुक्रवार की शाम थाना उझानी क्षेत्र के गांव बरामालदेव के रहने वाले करणपाल कश्यप (45) पुत्र बाबूराम कश्यप मेडिकल कॉलेज बदायूं में भर्ती एक रिश्तेदार को देख कर अपने घर जा रहे थे वह जब थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर मयूर ढावा के समीप वाहन का इंतजार कर रहे थे तभी तेज रफ्तार स्कूटी सवार ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये वहीं हादसे के बाद भीड़ जुट गई और हादसे की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल करणपाल को एम्बुलेंस द्वारा उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायल करणपाल की हालत गंभीर देख प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रैफर कर दिया । वहीं हादसे के बाद ग्रामीणों ने स्कूटी सवार को पकड़ लिया है।