उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में दो युवकों ने एक युवक को मारपीट कर व जलती आग में से पन्नी निकालकर युवक के हाथ पर डाल दी जिससे युवक का हाथ झुलस गया । घायल युवक ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है । पुलिस ने घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है। शुक्रवार की सुबह थाना उझानी क्षेत्र के गांव अचौरा के रहने वाले अवधेश (30) पुत्र एहवरन ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह गुरुवार की रात आठ बजे के समीप अपने खेत पर जा रहा था कि तभी गांव के ही रहने वाले दो युवकों ने उसे रास्ते में घेरकर लाठी डन्डों से मारपीट कर आग तापते समय उसके हाथ पर जलती हुई पन्नी फेंक दी जिससे उसका हाथ बुरी तरह झुलस गया । तहरीर में आरोप लगाते हुए लिखा है कि मारपीट करने वाले दोनों युवक उसके खेत पर बने ट्यूबवेल से दो कुंटल तार भी ले गए । पुलिस ने घायल युवक का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।