बदायूँ । कलेक्ट्रट स्थित अटल बिहारी वाजपेयी सभागार में आगामी 25 जनवरी को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय मतदाता दिवस के आयोजन के संबंध में आहूत बैठक की अध्यक्षता करते हुए जिलाधिकारी मनोज कुमार ने कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन जन सहभागिता के साथ भव्य रूप से किया जाए। बैठक में 24 जनवरी को उत्तर प्रदेश दिवस मनाए जाने पर भी चर्चा की गई व दिशा निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने कहा कि 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन सुव्यवस्थित एवं सुनियोजित तरीके से किया जाए। उन्होंने बताया कि 14 जनवरी से 22 जनवरी तक मतदाताओं को जागरूक करने के उद्देश्य स्वीप कार्यक्रम आयोजित कराए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में मतदाताओं की ज्यादा से ज्यादा सहभागिता सुनिश्चित की जाए। कार्यक्रम अंतर्गत स्कूल व कॉलेजों में क्विज़ आदि प्रतियोगिताएं भी संचालित की जाएंगी मुख्य विकास अधिकारी केशव कुमार ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग ने लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम में संशोधन कर अब 17 वर्ष की उम्र वाले युवाओं के भी पंजीकरण कराने की व्यवस्था की है। उन्होंने कहा कि17 वर्ष की उम्र वाले युवा भी अपना मतदाता कार्ड बनाने के लिए अपना पंजीकरण करा सकते हैं, हालांकि उनका मतदाता कार्ड 18 वर्ष की आयु पूर्ण होने पर ही बनेगा। उन्होंने बताया कि 01 जनवरी, 01 अप्रैल, 01 जुलाई व 01 अक्टूबर को 18 वर्ष पूर्ण होने पर उनका कार्ड बना दिया जाएगा। इस अवसर पर अपर जिला अधिकारी प्रशासन वीके सिंह, वित्त राकेश कुमार पटेल, नगर मजिस्ट्रेट रामजीलाल, सभी उपजिलाधिकारी सहित अन्य अधिकारी गण उपस्थित रहे।