उझानी । कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा मार्ग पर तेज रफ्तार कार ने बाइक सवारों को जोरदार टक्कर मार दी जिससे बाइक सवार दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए । सूचना पर पहुंची पुलिस ने एम्बुलेंस द्वारा घायलों को उझानी के सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया है। गुरुवार की सुबह 11 बजे के करीब थाना सहसवान क्षेत्र के गांव धोवई के रहने वाले डब्लू (18 ) पुत्र मीहलाल व बृजेश (18) पुत्र दानवीर बाइक द्वारा बदायूं किसी काम से जा रहे थे वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर रिलायंस पेट्रोल पम्प के समीप पहुंचे तभी पीछे से तेज रफ्तार बोलेरो कार बाइक सवारों को टक्कर मारकर फरार हो गई । बोलेरो कार की टक्कर से बाइक पर सवार डब्लू व बृजेश गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर तड़पने लगे । घायलों को सड़क पर तड़पते देख राहगीरों की भीड जुट गई और हादसे की सूचना पुलिस व एम्बुलेंस को दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों घायलों को एम्बुलेंस द्वारा उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया जहां चिकित्सकों ने घायलों का उपचार किया ।