उझानी | कोतवाली क्षेत्र के समीपवर्ती गांव से उमरा ( हज यात्रा ) को जायरीन रवाना हुए । उमरा को जाने वाले जायरीनों पर वहां मौजूद लोगों ने जोरदार पुष्पवर्षा कर फूलमालाएं पहनाई । वहीं उमरा जाने वाले जायरीनों को पहुंचाने के लिए लोगों का तांता लग गया । गुरुवार को कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव मानकपुर के रहने वाले इल्यास खां अपनी शरीके हयात बिट्टो खां के साथ सऊदी अरब मक्का मदीना शरीफ उमरा करने जा रहे जायरीनों को जाते समय जगह – जगह उन पर लोगों ने जमकर पुष्पवर्षा कर फूलमालाएं पहनाकर उन्हें रवाना किया । इस दौरान इलाका नारा -ए – तकबीर अल्लाहो अकबर की सदाओं से गूंज उठा । उमरा को जाने वाले जायरीनों के घर पर मिलने वालों का तांता लगा रहा । वहीं उमरा को जाने वाले जायरीन भी एक दूसरे से गले मिलकर रवाना हुए ।इस मौके पर हाफिज अरमान खान, हाफिज शबाब आलम, हाफिज जीशान खां, एस०एस० खान, हाजी सल्लन खां, हाजी कैसर खां, हाजी जमील खां, अम्बर खां, अलीराज खां, आले नबी खां, पंकज सक्सेना, संजीव सक्सेना, हसन आदिल खां, डॉ० अनीस खां, कुददूस खां, इमरान खां, हाजी असगर खां, फैजान खां, मौलाना तसद्दुक खां, कादिर खां, जहीरुल इस्लाम खां समेत सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।