बदायूँ।।आज जिला ताइक्वांडो संघ के तत्वाधान में सायं 4.00 बजे ताइक्वांडो के अध्यक्ष राजन मेंदीरत्ता की अध्यक्षता में भदवार इंटर कॉलेज उझानी के मल्टीपरपज हॉल में ताइक्वांडो एकैडमी का शुभारंभ हुआ। इस कार्यक्रम का उद्घाटन चीफ गेस्ट जिला प्रभारी महिला पतंजलि योग समिती बदायूं एवं जिला प्रभारी उत्तर प्रदेश योग स्पोर्ट एसोसियेशन बदायूँ की श्वेता छाबड़ा ने उद्घाटन किया। आज के कार्यक्रम में चीफ गेस्ट श्वेता छाबड़ा ने उझानी के ताइक्वांडो के प्रशिक्षार्थी सार्थक वार्ष्णेय, सृष्टि मारे,बिश्वास मौर्य को ब्लैक बेल्ट बांध कर तथा ब्लैक बेल्ट सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। इस कार्यक्रम में ताइकवाडो के चीफ कोच एबं स़घ के सैकेटरी सरदार अजय पाल सिंह तथा अतिथी के रूप में बरिष्ठ कर्मचारी नेता इं प्रमोद कुमार शर्मा ,हरीश त्यागी तथा श्री मती निशा छपरा आदि उपस्थित रहे।