उझानी । कोतवाली क्षेत्र के एक गांव के समीप आवारा सांड ने एक महिला पर हमला बोलकर घायल कर दिया । परिजनों ने घायल महिला को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया है। गुरुवार की दोपहर थाना उझानी क्षेत्र के गांव अब्दुल्लागंज की रहने वाली विमलेश (30) पत्नी शिव कुमार बदायूं दवा लेने गई थीं । बताया जाता है बदायूँ से दवा लेकर वह जिरौली गांव पर उतर गयीं और वह पैदल गांव को जा रही थी तभी जिरौली गांव के समीप आवारा सांड ने उन पर हमला बोल दिया । जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गयी । महिला की चीख पुकार सुन ग्रामीण मौके पर पहुंचे और महिला पर हमला कर रहे आवारा सांड को बमुश्किल भगाया । सूचना पर पहुंचे परिजनों ने आनन – फानन में गंभीर रूप से घायल महिला को निजी चिकित्सक के यहां भर्ती कराया जहां उनका उपचार चल रहा है।