ग्रामीण खेल प्रतियोगिता के अंतर्गत दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता हुई

WhatsApp-Image-2024-01-02-at-19.49.47-2

बदायूँ। युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल विभाग बदायूं के तत्वाधान में दो दिवसीय खेल प्रतियोगिता उत्तर प्रदेश ग्रामीण खेल लीग के अंतर्गत दूसरे दिन कबड्डी एवं कुश्ती की पुरुष एवं महिला वर्ग में सब जूनियर, जूनियर एवं सीनियर वर्ग की प्रतियोगिताओं का आयोजन स्पोर्ट्स स्टेडियम बहेड़ी, बदायूं में किया गया। प्रतियोगिता का समापन जिला क्रीड़ा अधिकारी श्री अमित रिछारिया एवं जिला पीटीआई रामदास यादव द्वारा विजेता खिलाड़ियों को मेडल प्रमाण पत्र एवं पुरस्कार वितरण किया गया।

प्रतियोगिता का संचालन जिला युवा कल्याण अधिकारी श्री हरि प्रेम द्वारा किया गया। प्रतियोगिता में कुश्ती सीनियर वर्ग में विभिन्न किलोग्राम में विजेंद्र,गुरु वीर, धर्मेंद्र सोनू यादव एवं अभय चौधरी प्रथम स्थान एवं महिला वर्ग में सीते प्रथम स्थान प्राप्त किया। इस प्रकार कुश्ती जूनियर वर्ग में अखिलेश, सुधीर, गौरव, फैज मोहम्मद एवं महिला में कोमल द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। सब जूनियर वर्ग कुश्ती में बारिश, अजय, सनोज एवं विनोद कुमार द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया।

कबड्डी सब जूनियर महिला में जगत की टीम पुरुष वर्ग में भी जगत की टीम द्वारा प्रथम स्थान प्राप्त किया गया। कबड्डी जूनियर महिला में आसफपुर कबड्डी सीनियर में पुरुष वर्ग में अंबियापुर तथा महिला वर्ग में कादर चौक की टीम विजयी रही। इस अवसर पर युवा कल्याण विभाग के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी विकास नारायण शर्मा, विशाल पाल, हिम्मत सिंह, अनुज कुमार, नितिन कुमार, नरेंद्र कुमार एवं कांति प्रसाद तथा राहुल चौबे कनिष्ठ सहायक उपस्थित रहे।