बस और ट्रकों की हड़ताल दूसरे दिन भी जारी,लोग परेशान,नोकझोंक, पेट्रोल,डीजल की किल्लत

WhatsApp-Image-2024-01-02-at-19.45.55

न्यूरिया। हिट एंड रन कानून को लेकर दूसरे दिन भी ड्राइवरों ने बस स्टैंड पर की हड़ताल इस कानून के विरोध के चलते पीलीभीत से आ रहा था सवारियां लेकर टेंपो चालक न्यूरिया बस स्टैंड पर सारे ड्राइवर हड़ताल पर थे तभी थोड़ी देर में पीलीभीत से टेंपो चालक सवारियां लेकर बस स्टैंड के समीप पहुंचा टेंपो में सवारियां देख हड़ताल के चलते ड्राइवर नाराज हो गए और टेंपो चलाक टायरो की हवा निकाल दी जिससे कि टेंपो चालक नाराज हो गया और टेंपो चालक और ड्राइवर के बीच काफी देर हुई नोकझोंक तब किसी तरह टेंपो चालक और ड्राइवरों को शांत किया गया और मामले का निपटारा हुआ। नगर के सभी पेट्रोल पंपों पर डीजल व पेट्रोल लेने वालों की दिनभर लगी रही लंबी-लंबी लाइने ।

रिपोर्टर सुमित राठौर