उझानी। कोतवाली क्षेत्र के दिल्ली राजमार्ग पर तेज रफ्तार कैंटर की टक्कर से बाइक सवार की मौके पर ही मौत हो गई ।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। बाइक सवार की मौत से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है। रविवार की रात दस बजे के समीप थाना जरीफनगर क्षेत्र के दहगवां का रहने वाला अजय कुमार (35) पुत्र रोशन लाल बाइक द्वारा बदायूं जा रहा था वह जैसे ही थाना उझानी क्षेत्र के भवानीपुर के समीप पहुंचा तभी पीछे से आ रहे तेज रफ्तार कैंटर ने बाइक सवार को जोरदार टक्कर मार दी। कैंटर की टक्कर लगने के बाद बाइक सवार कैंटर के पहिये के नीचे आ गया जिससे उसकी पहिए से कुचलकर दर्दनाक मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद भीड जुट गई और पुलिस व एम्बुलेंस को हादसे की सूचना दी । सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा है। वहीं बाइक सवार की मौत की खबर सुनते ही परिजनों में कोहराम मच गया। पुलिस ने कैंटर को अपने कब्जे में ले लिया है।