उझानी। नगर में सांई पालकी शोभायात्रा धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मुख्य मार्गो से निकाली गई। शोभायात्रा में गगनचुंबी पताकाएं आकर्षण का केंद्र रही वहीं वेदाचार्यों ने वेदमंत्रोच्चारण कर सांई बाबा का पूजन किया। सोमवार की सुबह नगर के मौहल्ला साहुकारा में रहने वाले नरेंद्र सिंह राघव ने अपने बेटे यीशू राधव के जन्मदिन के अवसर पर नगर के स्टेशन रोड पर स्थित बाबूराम धर्मशाला सांई मंदिर से सांई पालकी शोभायात्रा निकाली। शोभायात्रा नगर के पंजाबी कॉलोनी, लिंक रोड, रेलवे रोड होती हुई बाबूराम धर्मशाला सांई मंदिर पर संपन्न हुई। श्रृद्धालुओं ने शोभायात्रा पर जमकर पुष्पवर्षा कर आरती की। इसके बाद विशाल भंडारा हुआ। सांई संध्या और मां दुर्गा का जागरण भी हुआ । भक्तों ने सुंदर भजनों से सभी का मन मोह लिया। वहीं महिलाओं ने शोभायात्रा में सुंदर भजनों के साथ भक्ति गीतों पर जमकर डांस भी किया। इस मौके पर नरेंद्र सिंह राघव, गजेंद्र सिंह राघव, कुशल राघव, शीतल राणा, नवीन शर्मा, ओम सिंह राघव, समर्थ राघव, योगेश प्रताप सिंह, अमित प्रताप सिह, महेश वार्ष्णेय, ठा० देवेंद्र सिंह, कुसुम देवी, सुलेखा देवी, नीलेश देवी, लीया व माही समेत बडे संख्या में भक्तगण मौजूद रहे।