उझानी। नगर के बाईपास पर दुर्घटना कानून के विरोध में ट्रक व डीसीएम के ड्राइवरों ने हाइवे पर ट्रको व डीसीएम को रोड पर खडा कर चक्का जाम कर दिया और सरकार से कानून वापस लेने की मांग की। चक्का जाम की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और चक्का जाम कर रहे ड्राइवरो से वाहनों को हटवाया। सोमवार को नगर के बाबूजी कल्याण चौक पर सरकार के द्वारा बनाए गए दुर्घटना कानून के विरोध में चालीस पचास ट्रक व डीसीएम के ड्राइवरों ने डीसीएम व ट्रको को बीच सड़क पर खडा कर नए कानून का विरोध करने लगे। इधर चालको की हड़ताल के चलते आने जाने वाले यात्रियों को भारी दुशवारियों का सामना करना पड़ रहा है। ट्रक व डीसीएम चालकों का कहना है कि कानून में किया गया बदलाव वापस नहीं लिया गया तो वह कैसे ड्राइविंग कर पाएंगे। सरकार को ये कानून तुरंत वापस लेना चाहिए। दुर्घटना कानून के विरोध में निजी वाहनों के चालको ने साल के पहले दिन वाहन खड़े कर हड़ताल कर दी है। हाइवे पर चालकों के जाम लगाने से बदायूं-मथुरा हाइवे पर जाम लग गया। जिससे यात्रियों एवं माल ट्रांसपोर्ट करने वालों के लिए दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। नए बिल में 10 साल की सजा और पांच लाख का बड़े वाहन चालक पर जुर्माना होने के विरोध में रोडवेज और निजी वाहनों के चालकों ने हड़ताल शुरू कर दी है। बदायूं-मथुरा हाइवे पर जाम लगाकर चालकों द्वारा प्रदर्शन किया जा रहा था। इसकी वजह से हाइवे पर जाम लग गया इसके अलावा जिले के अन्य स्थानों पर भी चालक जगह जगह वाहन खड़े कर हड़ताल पर हैं।