उझानी। नगर के पंजाबी कॉलोनी में स्थित भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में नव वर्ष के उपलक्ष्य में एक मेले का आयोजन किया गया । फीता काटकर मेले का उदघाटन किया गया। सोमवार को नव वर्ष के अवसर पर नगर की पंजाबी कॉलोनी में स्थित भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में मेले का उदघाटन समाजसेवी व लिसनिंग मेक्स 21 के चेयरमेन रोहित भदवार ने फीता काटकर किया । भदवार गर्ल्स इंटर कॉलेज में बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यकृम किये जिसने सभी का मन मोह लिया वहीं बच्चों ने मेले में तरह – तरह के स्टॉल लगाए। मेले में पहुंचे लोगों ने स्टॉल से तरह – तरह के व्यंजनों का लुत्फ लिया । मेले में भूत बंगला आकर्षण का केंद्र रहा। सांस्कृतिक कार्यक्रमों में मिस मेला सीनियर मुस्कार व मिस मेला जूनिर नंदनी रही जिन्हें पुरुस्कार देकर सम्मानित किया गया । वहीं स्टेट खेलकर आए फुटबाल खिलाड़ी अर्जुन कश्यप, अभिजीत यादव, सार्थक पाल को ट्रैकसूट व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर मेक्स 21 के फाउन्डर राजन मैंदीरत्ता, मनोज यादव, सुरेंद्र यादव, बृजेश यादव, कोच इकबाल अहमद, चाँद मौहम्मद, प्रिंसिपल सुजाता माथुर समेत समस्त स्कूल स्टाफ मौजूद रहा।