न्यूरिया। क्षेत्र के ग्राम राजा कॉलोनी क्रिकेट टूर्नामेंट खेला जा रहा आज का मुकाबला मेजबान टीम राजा कॉलोनी और माला रेंज क्षेत्र से गोल कॉलोनी के बीच में खेला गया जिसमें मेजबान टीम ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग चुनी वही माला क्षेत्र की गोल कॉलोनी की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और मेजबान टीम के सामने 12 ओवरों में 91 रनों का लक्ष्य रखा वहीं दूसरी ओर मेजबान टीम लक्ष्य को हासिल करने के लिए मैदान में उतरी मगर मेजबान टीम के बल्लेबाज माला रेंज क्षेत्र गोल कॉलोनी की धार दार बॉलिंग के सामने नहीं टिक सके और मेजबान टीम को 12 ओवरों के खेल में महज 8 ओवरों में 47 रनों पर सिमट गई और हार का सामना करना पड़ा माला रेंज क्षेत्र गोल कॉलोनी टीम के सबसे सफल गेंदबाज रहे हेमंत जिन्होंने अपनी बोलिंग की बदौलत सबसे ज्यादा 5 विकेट झटक कर अपनी टीम को जीत दिलाई और मैन ऑफ द मैच चुने गए आज के मैच के मुख्य अतिथि रहे डॉक्टर आशीष मंडल उर्फ बबलू जिन्होंने आज के मैच में लाल रंग का रीवीन काटकर मैच का शुभारंभ किया कमेटी सदस्य उपानंद मिस्त्री चंद्रशेखर मिस्त्री राज डे सूरज हलधर पीयूष सरकार रजत सरदार मौजूद रहे कल का मुकाबला पीलीभीत और गबिया कॉलोनी के बीच में खेला जाएगा रिपोर्टर सुमित राठौर