नई दिल्ली। भारतीय महिला टीम ने आज वानखेड़े में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकमात्र टेस्ट में जीत दर्ज करके इतिहास बना दिया है। भारत ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 8 विकेट से शानदार जीत दर्ज की है। ऐसे में भारतीय टीम ने शानदार रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं। इसमें कई रिकॉर्ड हैं। भारतीय महिला टीम ने पिछले 18 सालों में पहली बार 8 टेस्ट मैचों में लगातार जीत हासिल की है। भारतीय महिला टीम के नाम अब यह खास रिकॉर्ड जुड़ गया है। भारतीय महिला टीम एक महीने में एक से ज्यादा टेस्ट सीरीज जीतने वाली तीसरी टीम बन गई है। 969 में मार्च में इंग्लैंड ने दो मैचों में जीत दर्ज की थी 1985 में जनवरी में ऑस्ट्रेलिया ने दो मैचों में जीत दर्ज की थी फरवरी 1991 में ऑस्ट्रेलिया ने एक बार फिर दो मैचों में जीत दर्ज की थी दिसंबर 2023 में भारत ने दो मैचों में अब जीत दर्ज की है भारतीय पुरुष टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कानपुर में 1959 में पहली जीत दर्ज की थी। भारतीय महिला टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुंबई में 2023 में पहली जीत दर्ज की। भारत ने इससे पहले 10 मैचों में ऑस्ट्रेलिया का सामना किया है। इसमें 4 मैचों में भारत को हार का सामना करना पड़ा और 6 मैच ड्रॉ रहे। पिछले 15 सालों में भारतीय महिला टेस्ट मैच में चौका मारकर जीत दिलाने वाली खिलाड़ी में भारत का नाम है। भारत ने इससे पहले इंग्लैंड के खिलाफ 2014 में चौके के साथ जीत दर्ज की थी। 2014 में शिखा पांडे ने इंग्लैंड के खिलाफ चौके के साथ जीत हासिल की थी।इसके बाद 2023 में आज स्मृति मंधाना ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच अपने नाम किया।