नई दिल्ली। सोमवार के दिन भगवान शिव की विशेष पूजा-उपासना की जाती है। साथ ही उनके निमित्त सोमवार का व्रत रखा जाता है। शास्त्रों में निहित है कि सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने से साधक के सकल मनोरथ सिद्ध होते हैं। इस व्रत के पुण्य प्रताप से विवाहित स्त्रियों को सुख और सौभाग्य की प्राप्ति होती है। वहीं, अविवाहित जातकों की शादी के योग बनने लगते हैं। ज्योतिष कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करने हेतु सोमवार के दिन भगवान शिव की पूजा करने की सलाह देते हैं। शुक्र देव सुखों के कारक होते हैं। कुंडली में शुक्र मजबूत होने से जातक को सभी प्रकार के सुखों की प्राप्ति होती है। अगर आप भी कुंडली में शुक्र ग्रह को मजबूत करना चाहते हैं, तो सोमवार के दिन विधि-विधान से भगवान शिव की पूजा करें। साथ ही जलाभिषेक के समय इस स्तोत्र का पाठ करें।