त्रिस्तरीय चुनाव को 1073नामांकन पत्र खरीदे गये

WhatsApp Image 2021-04-06 at 5.46.00 PM

वजीरगंज।विकास खण्ड वजीरगंज पर त्रिस्तरीय चुनाव को मद्देनजर को रखते हुए निर्वाचन आयोग ने कमर कस ली है। प्रत्याशियों की प्रचार एवं नॉयूडूज खरीदने के लिए लंबी लाइन पूरे दिन लगी रही। विकास अधिकारी राममिशन ने वताया कि कल शाम तक प्रधान पद के नामांकन पर्चा 473,क्षेत्र पंचायत 404,ग्राम पंचायत सदस्य 200 नामांकन पत्र खरीदे गये।उन्होनें बताया कि चुनाव आयोग के निर्देशनुसार सभी व्यवस्थायें की जा चुकी है।प्रत्याशियों के लिए नामांकन दाखिल करने को सभी आरो के विंडो तैयार कर दिए गए हैं बैरिकेडिंग की भी व्यवस्था की गई है सभी प्रत्याशियों को चुनाव लड़ने का मौका मिलेगा और चुनाव आयोग का आदेश होगा उसी के अनुसार कार्य किया जाएगा। सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर ली गई हैं किसी तरह की कोई सफलता नहीं बरती जाएगी।