बदायूं।सदर कोतवाली क्षेत्र में खादी आश्रम पर बैठे भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष का दो अज्ञात लोगों ने गला रेत दिया।चीख-पुकार की आवाज पर पहुंचे लोगों को देख दोनों अज्ञात युवक फरार हो गए।सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने गंभीर रुप से घायल को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया।
मंगलवार की दोपहर सदर कोतवाली क्षेत्र के मौहल्ला मीरा जी चौकी निवासी देवदत्त शर्मा (62) पुत्र नत्थू लाल शर्मा गांधी नगर खादी आश्रम पर बैठे हुए थे उनकी पत्नी छत पर कमरे में थी।तभी दो अज्ञात युवक खादी आश्रम पर आये और टाइल्स मांगने लगे जब देवदत्त शर्मा ने कहा कि यह टाइल्स की दुकान नहीं है।इतना सुनते ही दोनों युवको ने उन्हें पकड़ लिया और धारदार हथियार से उनका गला रेत दिया।देवदत्त शर्मा के चीखने की आवाज सुन छ्त पर मौजूद उनकी पत्नी जब नीचे आयीं तो हमलावर दोनों युवक फरार हो गए।पति को लहुलुहान देख उन्होंने घटना की सूचना पुलिस को दी।मौके पर पहुंची पुलिस ने आनन-फानन में लहूलुहान देवदत्त शर्मा को जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां चिकित्सको ने उनकी हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर बरेली रैफर कर दिया।यहां बताते चलें कि देवदत्त शर्मा भारतीय मजदूर संघ के जिलाध्यक्ष हैं और सर्व यूपी ग्रामीण बैंक से सेवानिवृत्त हैं।संघ के वरिष्ठ कार्यकर्ता भी हैं साथ ही खादी आश्रम के मंत्री पद पर हैं।बाजार में दिन-दहाड़े हुई घटना से लोग खौफजदा हैं।पुलिस अज्ञात दोनों हमलावरों को सरगर्मी से तलाश रही है।