उझानी मंडी समिति में चार दुकानों के ताले तोड़,लाखों की चोरी

WhatsApp Image 2021-04-06 at 2.05.39 PM

उझानी।नगर के नवीन गल्ला मंडी समिति में बीती रात अज्ञात चोरों ने चार दुकानों के ताले तोड़कर दुकानों में रखी लाखों रूपये की नकदी चोर चुरा ले गए।सुवह जब दुकानदार पहुंचे तो ताले टूटे देख उनके होश उड़ गये।बराबर-बराबर चार दुकानों में चोरी होने से दुकानदार भयभीत हैं।दुकानदारों ने अज्ञात चोरों के खिलाफ थाने में तहरीर दी है।

सोमवार की रात नगर में स्थित नवीन गल्ला मंडी समिति में अज्ञात चोरों शर्मा ट्रेडिंग कम्पनी चन्दन वाष्णेय की दुकान का मेन गेट तोड़कर,दराज में रखी डेढ़ लाख रूपये की नकदी,पडोस में ओ.बी एन्ड संस कृष्ण कुमार उर्फ वॉवी की दुकान के ताले तोड़कर दराज में रखी पच्चीस हजार रूपये की नकदी,जी.टी ट्रेडिंग कम्पनी रॉबिन वाष्णेय की दुकान के ताले तोड़कर बीस हजार रूपये की नकदी व राधेश्याम राजकुमार बंसल की दुकान के ताले तोड़कर दराज में रखे पाँच हजार रूपये चोर चुरा ले गये।मंगलवार की सुवह जब दुकानदार अपनी दुकानें खोलने पहुंचे तो दुकानों के ताले टूटे देख उन्हे किसी अनहोनी की आशंका हुई जब दुकानदार अपनी दुकानो के अंदर पहुंचे और दराज से नकदी गायब देख उनके पैरों तले जमीन खिसक गई वहीं एक साथ चार दुकानो में चोरी की खबर मिलते ही देखने वालों की भीड़ एकत्रित हो गई।
यहां बताते चलें कि 26 मार्च को भी के०वी० एंड संस कृष्ण कुमार वाष्णेय उर्फ वॉवी की दुकान के ताले तोड़कर दुकान में रखे 32 हजार सात सौ रुपये चोर चुरा ले गये थे।लगातार हो रही चोरियों से दुकानदार भयभीत हैं।मंडी सामिति में हो रही चोरियों का खुलासा करने में पुलिस अभी तक नाकाम रही है।चार दुकानो में एक साथ दो लाख रूपये की चोरी की तहरीर दुकानदारों ने पुलिस को दी है।तहरीर मिलने पर पुलिस जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।