उझानी। कोतवाली क्षेत्र के बरेली – मथुरा हाइवे पर एक ढावा मालिक ने दूसरे ढावा मालिक के खिलाफ गाली – गलौच व झगड़ा करने की पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। बुधवार को थाना उझानी क्षेत्र के गांव ललईया नगला निवासी राजेश कुमर पुत्र रामप्रकाश ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह छतुईया रेलवे क्रॉसिंग पर शिव पवित्र भोजनालय चलाता है वहीं सामने भोले ढावा है जिसका मालिका विजय साहू पुत्र चंद्रभान है। तहरीर में आरोप लगाते हुए लिखा है कि विजय साहू व्यवसायिक प्रतिस्पर्था के चलते उससे रंजिश मानता है और बुधवार की सांय 5 से 6 बजे तक वह उन्हें गंदी गालियां देने के साथ ही झगड़ा करने की कोशिश करता रहा और होटल नहीं चलने की धमकी देता रहा। राजेश कुमार ने ढावा मालिक विजय साहू के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।