उझानी। नगर के एक मोहल्ले के रहने वाले माँ- बेटे सऊदी अरब मक्का मदीना उमरा करने गए थे उनकी वतन वापसी पर उनके घर पर मिलने वालों का तांता लग गया। कस्बा उझानी के मौहल्ला पठान टोला के रहने वाले आरिफ अल्वी अपनी माँ शकीला बेगम के साथ सऊदी अरब मक्का मदीना शरीफ उमरा करने गए थे । बुधवार को उमरा कर वतन वापसी पर जगह – जगह उनका पुष्पवर्षा कर जोरदार इस्तकबाल किया गया । वहीं मौहल्ला पठान टोला में जमीर खान के आवास पर उमरा कर वापस आए जायरीनों को फूलमालाएं पहनाकर जोरदार इस्तकबाल कर नारे तकबीर अल्लाह हु अकबर के नारे लगाए गए । उमरा कर वतन वापसी घर लौटे जायरीनों ने मेहमानों को मदीने की मीठी खजूरे व पवित्र आब – ए – जमजम पीने को दिया वहीं उमरा कर लौटे जायरीनों के घर पर मिलने वालों का तांता लगा हुआ है। इस मौके पर ज़मीर खान, शम्मी खान, अशरफ अल्वी, नूर मोहम्मद, सभासद इसरार उर्फ खलीफा, जमील अब्बासी, डाक्टर शाहिद, रिफाक़ात खान मुन्ना खान, पप्पू खान, कमर अहमद, अज़ीज़ खान आदि लोगों ने फूलमाला पहनाकर उनका जोरदार इस्तकबाल किया।