न्यूरिया/नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी हरिपाल गंगवार बताया कि गरीब बेसहारा लोगों के लिए ठंड से निजात दिलाने के उद्देश्य नगर पंचायत कार्यालय प्रांगण में कमरों के अंदर रैन बसेरा बनाया गया है जिसमें पानी व बिजली व्यवस्था तथा उड़ने विछाने की व्यवस्था मुहैया कराई गई है बनाए गए रैन बसेरे में नगर पंचायत के कर्मचारी व केयरटेकर रईस अहमद को तैनात किया गया है जो हर समय रैन बसेरे पर तैनात रहेंगे नगर पंचायत अधिशासी अधिकारी हरिपाल गंगवार ने नगर पंचायत में तैनात कर्मचारियों को निर्देश दिए गये अगर कोई रेलवे स्टेशन रोडवेज बस स्टैंड आदि स्थानों पर कोई गरीब आदमी व महिला खुले मैदान में सो रहा है उसको तुरंत लाकर रैन बसेरे में उसके रहने खाने पीने व्यवस्था सुनिश्चित कराई जाए रिपोर्टर सुमित राठौर