स्वास्थ्य। सर्दियों को अच्छी तरह एन्जॉय करना है, तो स्वस्थ रहना सबसे जरूरी है। स्वस्थ रहने का सबसे पहला रूल है खानपान सही रखना मतलब हेल्दी चीज़ें खाना। भोजन में हरी सब्जियों, फल, दूध, ड्राई फ्रूट्स, बीजों को शामिल करना। इनमें कई तरह के न्यूट्रिशन मौजूद होते हैं, जिनकी हमारी बॉडी को जरूरत होती है, लेकिन एक और चीज़ हैं जो कोई भी मौसम हो, बच्चों से लेकर बड़ों, महिलाओं हर एक के लिए जरूरी है और वो है दूध। दूध को संपूर्ण आहार कहा जाता है मतलब इसका एक ग्लास पीना ही काफी है। खैर मौसम है सर्दियों का, तो आप दूध में ड्राई फ्रूट्स मिलाकर पिेेएं। इससे सर्दियों में आपकी इम्युनिटी बढ़ेगी, बॉडी गर्म रहेगी। दूध में काजू, बादाम, अखरोट, किशमिश, खजूर जैसे लगभग हर तरह के ड्राईफ्रूट्स को मिलाकर पिया जा सकता है। जिससे हमें कई तरह के लाभ मिलते हैं। आइए जानते हैं ऐसे ही फायदों के बारे में।अगर आप लंबे समय से कब्ज की समस्या से जूझ रहे हैं, तो इसे दूर करने के लिए आप मेवे वाला दूध पीना शुरू करें। वैसे दूध में खजूर उबालकर पीना भी फायदेमंद होता है। इसमें फाइबर की मात्रा होती है, जो कब्ज को दूर करने में बेहद असरदार होती है। सर्दियों में रोजाना सोने से पहले एक ग्लास ड्राईफ्रूट्स वाला दूध पिएं। इससे आप अपने हार्ट को लंबे समय तक हेल्दी रख सकते है। दूध में ड्राईफ्रूट्स की मात्रा शामिल होने से शरीर को हेल्दी फैट मिलते हैं, जिससे हार्ट से जुड़ी बीमारियां दूर रहती हैं। दूध में ड्राई फ्रूट्स का अच्छी तरह उबालकर पीने से बिना ज्यादा मेहनत के आप आसानी से ब्लड शुगर को कंट्रोल में रख सकते हैं। यह इंसुलिन प्रोडक्शन को बढ़ाता है। इसलिए सुबह नाश्ते में एक ग्लास मेवे वाला दूध जरूर पिएं।