उझानी । मंगलवार को बरेली के मौहल्ला मारवाड़ी से खाटू श्याम राजस्थान को एक भव्य निशान शोभा यात्रा का कस्बा उझानी आगमन पर श्याम भक्तों ने फूल माला , पुष्प वर्षा व श्याम नाम का पटका पहनाकर जोदार स्वागत किया। भव्य निशान यात्रा में सबसे आगे बाबा श्याम का ध्वज व मोर छड़ी बरेली के नरेन्द्र कुमार उर्फ टिल्लू , अंकुश अग्रवाल, झरना अग्रवाल, रोली अग्रवाल व इंदू मित्तल चल रहे थे उनके पीछे पीछे नगर के सभी श्याम भक्त बाबा श्याम के जयकारे लगाते हुए चल रहे थे। भव्य निशान यात्रा जजपुरा स्थित बाबा श्याम के मंदिर पर दर्शन करने के बाद नगर के बाबू कल्याण सिंह चौक, बदायूँ रोड, सब्जी मंडी, घण्टाघर चौराहा, कछला रोड, कश्यप पुलिया , मंडी समिति तिराहे होती हुई खाटू श्याम राजस्थान को रवाना हुई। शोभायात्रा में नगर के श्याम प्रेमी दीपक सिंघल ने बताया कि शोभायात्रा आज कोतवाली उझानी क्षेत्र के कछला में रात्रि विश्राम कर कल काशीराम नगर को प्रस्थान करेगी । शोभायात्रा में बिट्टू सचदेवा, सोनू मित्तल, गगन मित्तल, रवि अग्रवाल, दीपक गर्ग, मनोज माहेश्वरी, संजय मित्तल, मुनीश गुप्ता, आशीष , संकेत अपार शर्मा, अमित माहेश्वरी, विशाल गेरा, अभिनव सक्सेना, विपिन माहेश्वरी, अशोक गर्ग, निकुंज बब्बर, उदित वार्ष्णेय, अंकित माहेश्वरी, सोमा महेंदीरत्ता , विनोद गुलाटी, पुनीत वार्ष्णेय, उमंग अग्रवाल, अर्जुन साहू, शिवम वार्ष्णेय, अंकित माहेश्वरी , विनोद अग्रवाल उर्फ डबली ,आलोक गुप्ता आदि भक्तगण मौजूद रहे।