उझानी । नगर के बाईपास पर अंग्रेजी शराब की दुकान पर सेल्समैन द्वारा शराब के रुपए मांगने पर सेल्समैन को मारपीट कर घायल कर दिया । पुलिस ने घायल सेल्समैन का मेडिकल परीक्षण कराकर मारपीट करने वालों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है । सोमवार की रात साढे आठ बजे के समीप कस्बा उझानी के मौहल्ला गौतमपुरी के रहने वाले रंजीत सोलंकी पुत्र रमेश पाल सोलंकी ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह बरी बाईपास पर अंग्रेजी शराब की दुकान का सेल्समैन है और वह अपनी अंग्रेजी शराब की दुकान पर बैठा हुआ था कि तभी नगर के मौहल्ला अयोध्यागंज में रहने वाले पाँच युवक दुकान पर आए और उससे शराब मांगने लगे जब उसने शराब के रूपये मांगे तो वह दुकान के अंदर घुस आए और उसके साथ मारपीट कर उसे घायल कर दिया। घायल रंजीत सोलंकी ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी। वही पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर घायल रंजीत सोलंकी का उझानी के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में मेडिकल परीक्षण कराया है । पुलिस ने पाँच लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश कर रही है।