उझानी । कोतवाली क्षेत्र के गांव का एक युवक ई – रिक्शा द्वारा अपने घर जा रहा था वहीं ई – रिक्शा में बैठे जेबकतरों ने युवक की जेब काटकर हजारों की नकदी समेत कुंडल पार कर फरार हो गए जिसकी पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है। सोमवार की सांय थाना क्षेत्र के गांव खिरिया बाकरपुर के रहने वाले अहवरन पुत्र चरन सिंह ई – रिक्शा द्वारा उझानी से अपने गांव जा रहे थे । बताया जाता है ई – रिक्शा में पहले से दो लोग बैठे थे । ई – रिक्शा जैसे ही थाना क्षेत्र के कादरचौक – उझानी मार्ग पर एक भटटे के समीप पहुंचा तभी ई – रिक्शा में सवार जेबकतरों ने एहवरन सिंह की जेब काटकर उसमें रखी तीस हजार रुपए की नकदी व सोने के कुंडल लेकर ई – रिक्शा से उतरकर बाइक पर बैठकर फरार हो गए । एहवरन सिंह ने जब अपनी जेब से नकदी व कुंडल गायब देखे तो उन्हें जेब कटने का एहसास हुआ तो उन्होंने पीआरवी 112 पुलिस को सूचना दी । सूचना पर पहुंची पुलिस ने एहवरन सिंह से जानकारी हासिल की । पीड़ित एहवरन सिंह ने पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है ।