सिंचाई संघ विभिन्न मांगों के समर्थन में सोमवार को धरना प्रदर्शन करेगा
बदायूँ। नलकूप खंड प्रथम के प्रांगण में शीर्ष प्रतिनिधियों की बैठक दोपहर 12 बजे सिचाई संघ के खंडीय अध्यक्ष सतेंद्र पाल सिंह शाक्य की अध्यक्षता में आहुत हुयी। बैठक में मुख्य अतिथी पूर्व बरिष्ठ कर्मचारी नेता इं प्रमोद कुमार शर्मा उपस्थित रहे। सिंचाई संघ उत्तर प्रदेश के प्रांतीय आवाहन पर पूर्व निर्धारित पांच सूत्रीय मांग पत्र की मांग को विभागीय शीर्ष अधिकारियों के संज्ञान लेने पर कर्मचारियो को मजबूर होकर आंदोलन के लिए उतरना पड़ा।
मुख्य अतिथी इं प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा सिंचाई विभाग में व्याप्त भ्रष्टाचार बंदरबांट करअधिकारी चैन की नींद सो रहे हैं और कर्मचारियों की वियतनाम को ना सुन मुख्यमंत्री के आदेशों की अवहेलना कर अधिकारी केबल और केबल स्वार्थ हित का कार्य प्रथम दृष्टि से करते हुए अपने अनुज कर्मचारियों से राजकीय सामान की घटतोली करा रहे हें। बदायूं जनपद में 40% राजकीय नलकूप प्राइवेट किसानों के द्वारा प्राइवेट मोटर डलवाकर नलकूपों को चालू रखते हुए उनका रखरखाव और मेंटेनेंस लिफ्टिंग और लोरिग की रशि निकाल हजम कर रहे हैं। अध्यक्षता करते हुए सतेंद्र पाल सिंह साक्य ने कहा कि शासन स्तर् से हमारी लंबित मांगे पूरी नहीं हो पा रही है ।जब तक हमारी मागों का निस्तारण नहीं हो जाता जब क्रमिक स्तर पर हमारा धरना प्रदर्शन आदि चलता रहेगा।शाक्य ने कहा अप्रेल 2005 के पूर्व अशंकालीन नलकूप चालकों को बनियमिती होने उपरांत पुरानी पेंशन से अच्छादित कर दिया है उनकी पेंशन बहाली के आदेश तत्काल किये जाएँ तथा शीचपाल और नलकूप चालकौ की सेबा नियमावाली 1953-54 यथा संशोधित वर्ष 2013/ 15 से लंबित है अतिशीघ्र प्रख्यापित होनी चाहिए। संचालन करते हुए खंडिया मंत्री राम प्रकाश सिंह राठौड़ ने कहा नलकूप जनपद में नलकूपों की संख्या बढ़ रही है नलकूप चालक दिन प्रतिदिन सेवा निवृत्ति हो रहे हैं नलकूप चालक पद पर नियुक्तियों को बढ़ाया जाए राठौर ने कहा निर्गुण चालक की योग्यता हाई स्कूल आईटीआई है नलकूप चालकों की योग्यता समान होने के आधार पर अवर अभियंता पद पर प्रोन्नति कराई जाए।
धर्मपाल सिंह ने कहा नलकूप चालक को नलकूप चालक के पद के अतिरिक्त अन्य काम लिया जाता है जबकि उनको अतिरिक्त कोई मानदेय नहीं दिया जाता। जगन्नाथ मौर्य ने कहा 11/ 12/ 2023 को नलकूप खंड प्रथम और तृतीया के कार्यालय के समक्ष धरना प्रदर्शन पर जोर से किया जाएगा उन्होंने सभी नाक उपचार कौन से अपील की है की अधिक से अधिक संघ के सदस्य धरना प्रदर्शन में भागीदारी करें। बैठक में हक्कानी अली, गंगा दिन, अशोक कुमार, यादबीर, छोटेलाल धर्मपाल सिंह, ओम पाल ,मुन्नालाल, रामोतर् राजेंद्र , रामचंद्र रामपाल, श्रीपाल ,पर्वत सिंह, अनिल सिंह, कुमार सिंह , आरेयेन्द्र् पाठक श्री कृष्ण गुप्ता आदि उपस्थित रहे।