उझानी। कोतवाली क्षेत्र के गांव की रहने वाली एक युवती की शादी जिला कासगंज क्षेत्र के एक गांव में हुई थी। ससुरालीजन आए दिन दहेज की मांग करते थे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन ने विवाहिता को मारपीट कर उसकी नवजात बेटी के साथ बाहर निकाल दिया। विवाहिता ने मारपीट करने वाले ससुरालीजन के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। गुरुवार को थाना उझानी क्षेत्र के मिहोना गांव की रहने वाली सोमवती पुत्री भगवंत ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि तीन वर्ष पूर्व जिला कासगंज के बहोरा के रहने वाले बब्लू पुत्र रामनाथ के साथ उसके परिजनों ने उसकी शादी धूमधाम से की थी। सोमवती ने बताया शादी के बाद से ही उसके ससुरालीजन उससे दहेज में एक प्लॉट खरीदकर मकान बनवाकर देने की मांग करने लगे। मांग पूरी न होने पर ससुरालीजन उसे आए दिन मारते पीटते थे। तहरीर में लिखा है कि 15 दिन पहले उसने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म से ही लड़के के ताने देते हुए ससुरालीजन ने उसे मारपीट कर पहने हुए कपड़ो में नवजात बच्ची के साथ घर से बाहर निकाल दिया । विवाहिता ने दहेज की मांग व मारपीट करने वाले अपने पति, जेठ, ससुर, सास व नन्द के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है।