बदायूं। पथिक चौक स्थित बिरुआबाड़ी मंदिर में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ एवं विश्व हिंदू परिषद के तत्वाधान में अयोध्या जी में राम जन्मभूमि पर बनने वाले राष्ट्र पुरुष भगवान श्री राम के अलौकिक एवं भव्य मंदिर में रामलला के विराजमान होने के उपलक्ष में अयोध्या जी से पूजित अक्षत कलश एवं हवन पूजन कार्यक्रम आयोजित किया गया. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभाग प्रचारक विशाल कुमार ने कहा, 496 वर्ष के लंबे इंतजार के पश्चात अयोध्या जी में भगवान श्री रामलला के प्राकट्य स्थल पर मंदिर बनने के शुभ अवसर पर सुंदर एवं रमणीय स्थल के गर्भ ग्रह में श्री राम लला विराजमान विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा 22 जनवरी 2024 संपन्न होगी. इस उल्लास पर्व के अवसर पर पूरे देश में घर घर दीपावली मनाई जाएगी . प्राण प्रतिष्ठा का लाइव प्रसारण दोपहर में प्रत्येक मंदिर पर होगा 22 जनवरी का आमंत्रण बदायूं नगर विधायक महेश चंद्र गुप्ता को प्राप्त हुआ है. 26 जनवरी को बदायूं जनपद से 100 कार्यकर्ता श्री अयोध्या जी पहुंचेंगे। प्रत्येक नगर एवं ग्राम सभा में 11-11 लोगों की टीम गठित की जा रही है. यह टीम 1 जनवरी से 15 जनवरी 2024 तक महा जनसंपर्क अभियान के तहत अक्षत , श्री राम का चित्र एवं पत्र के माध्यम से बदायूं विभाग के चार लाख हिंदू परिवारों मैं पहुंच कर श्री अयोध्या जी चलने का आमंत्रण पहुंचाएंगे, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के तत्वावधान में संघ विचार परिवार के सभी संगठन इस कार्य को पूर्णता प्रदान पूर्णता प्रदान करेगे।: मठ मंदिर प्रमुख राजीव जौहरी अयोध्या जी से अक्षत कलश लेकर बदायूं आए. दोपहर में नगर के लोगों ने अक्षत कलश का पूजन किया. तत्पश्चात हवन प्रारंभ हुआ. मुख्य यजमान नीरज कोचर, नीरज रस्तोगी, उज्जवल गुप्ता डॉक्टर उमा सिंह गौर, तरुषा अरोड़ा, केशव नाथ वैश्य, मयंक प्रताप सिंह रहे.