राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं ऑथर जेसी सुधांशु गुप्ता को सर्टिफाइड बिजनेस कोच का अलंकरण प्रदान किया
उझानी। जूनियर चैंबर इंटरनेशनल (JCI-India) के तत्वाधान में आयोजित एकेडमी ऑफ़ बिज़नेस कोच की पांच दिवसीय कार्यशाला बेंगलुरु के होटल हिल्टन में संपन्न हुई। जिसमें राष्ट्रीय प्रशिक्षक एवं ऑथर जेसी सुधांशु गुप्ता को सर्टिफाइड बिजनेस कोच का अलंकरण प्रदान किया गया ।जेसीआई इंडिया की राष्ट्रीय समन्वयक जैसी कपिल मनुजा द्वारा सुधांशु गुप्ता को फोन कर जानकारी दी गई और बताया गया कि आपके अलंकरण के साथ जेसीआई इंडिया की वेबसाइट पर अपडेट कर दिया गया है। मंडल 2 के अध्यक्ष जैसी अभिनव अग्रवाल और वर्ष 2024 के लिए नामित मंडल 2 के अध्यक्ष जैसी सुमित अग्रवाल द्वारा सीनेटर सुधांशु गुप्ता को बधाइयां दी गई है । जेसीआई इंडिया द्वारा राष्ट्रीय स्तर पर मात्र 24 बिज़नेस कोच नियुक्त किए गए हैं,जिसमें उत्तर भारत से मात्र सुधांशु गुप्ता का चयन हुआ है ।

सुधांशु गुप्ता के पास उत्तर प्रदेश उत्तराखंड के साथ उत्तर भारत में हरियाणा और चंडीगढ़ और पंजाब प्रांत रहेंगे। जिसमें मुख्तया करनाल इंडस्ट्रियल एरिया लुधियाना इंडस्ट्रियल एरिया चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया और गाजियाबाद लखनऊ कानपुर इंडस्ट्रियल एरिया नोएडा इंडस्ट्रियल एरिया आदि का समस्त उत्तरदायित्व सुधांशु गुप्ता को सोपा गया है। सुधांशु गुप्ता द्वारा कर्नाटक की जैन यूनिवर्सिटी के कुलपति चैन राज जैन द्वारा उनके प्रेजेंटेशन कनफ्लिक्ट मैनेजमेंट, कॉन्ट्रैक्ट ड्राफ्टिंग, प्रिवेंशन ऑफ़ सेक्सुअल हैरेसमेंट, (POSH) ऑन वर्कप्लेस, फैमिली बिजनेस लिगसी, डिस्प्यूट सेटेलमेंट, हायरिंग फायरिंग और रिटेनिंग एम्पलाइज, बिल्डिंग ए टीम, आदि कई व्यावसायिक विषयों पर अपना प्रेजेंटेशन दिया ।मल्टी ब्रांड ग्लोबल कंपनी ग्लोबल गार्डनर के नेशनल ट्रेनिंग हेड जैसी रमन नायर, कनेक्ट बिजनेस के चीफ एग्जीक्यूटिव ऑफिसर जैसी रमेश वाताविया, एम्पुल ट्रेनिंग प्राइवेट लिमिटेड के निर्मल पारेख, और नेशनल ट्रेन दा ट्रेनर्स अकादमी के संयोजक रत्नम कोलेरू के दिशा निर्देश एवं JCI के राष्ट्रीय अध्यक्ष एम कार्तिकेयन के नेतृत्व में सुधांशु गुप्ता को व्यवसायिक कोचिंग के लिए नियुक्त किया गया है। सुधांशु गुप्ता स्वयं अपना विद्यालय ESSEL ODEAN पब्लिक स्कूल एवं ESSEL किड्स के नाम से प्ले स्कूल उझानी नगर में संचालित करते हैं एवं साथ ही साथ विद्यार्थियों की समस्याओं के ध्यान में रखते हुए ESSEL इंफ्राटेक स्टार्टअप द्वारा ऐप लॉन्च की जा रही है गूगल के अप्रूवल के पश्चात जनवरी माह में लॉन्च कर दी जाएगी। इस अवसर पर नामचीन ऑथर, ट्रेनर, चार्टर्ड अकाउंटेंट्स, आदि उपस्थित रहे

जिनमें चार्टर्ड अकाउंटेंट अतुल अग्रवाल, चार्टर्ड अकाउंटेंट स महाराज, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुशील कुमार जालान, एलआईसी की दक्षिण भारत की जय चंदन, प्रमुख लेखिका श्रीजा जावर, चार्टर्ड अकाउंटेंट सुनीता केडिया, चार्टर्ड अकाउंटेंट प्रणव निंजा, लुधियाना के एलआईसी के पूर्व निदेशक वरिंदर कुमार, प्रमुख बिज़नेस ट्रेनर दीपक मकवाना, नागपुर के बिजनेस कोच कुमार जीपलेकर सहित कई नामचीन शख्सियत मौजूद थी। मंडल दो के सीनियर मेंबर संगठन के अध्यक्ष राजेश शर्मा, रोटरी के पूर्व गवर्नर दिनेश शुक्ला एवं वर्तमान गवर्नर विवेक गर्ग, तरुण, गौरव अग्रवाल, सहित प्रमुख जेसीज द्वारा सुधांशु गुप्ता के जेसीआई इंडिया द्वारा कोच नियुक्त किए जाने पर हर्ष व्यक्त किया है और उम्मीद जताई है की आने वाले समय में नए-नए स्टार्टअप्स को बिजनेस कोचिंग के माध्यम से सुधांशु गुप्ता के द्वारा गति प्रदान की जाएगी ।साथ ही साथ राज्य सरकार के कार्यक्रमों को इंडस्ट्रीज में लागू करने में सहायक होगी।




















































































