मदर्स पब्लिक स्कूल में किशोर – किशोरियों की समस्याओं पर सेमिनार का आयोजन किया गया
बदायूँ। मदर्स पब्लिक स्कूल में किशोर – किशोरियों की समस्याओं पर एक सेमिनार का आयोजन किया गया। जिसमें गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज से आए डॉक्टरों ने छात्राओं को युवा वर्ग की समस्याओं से अवगत कराया। स्कूल की प्रधानाचार्या शीबा खान ने मेडिकल कॉलेज से आए मुख्य अतिथि डॉक्टर एन सी प्रजापति एम बी बी एस, एम ओ पीडियाट्रिक्स मेडिकल कॉलेज के प्रधानाचार्य को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया। डॉक्टर एन एस प्रजापति ने छात्राओं को तनाव, सुरक्षा एवं स्वास्थ्य संबंधी जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को अपने खान-पान का उचित ध्यान रखना चाहिए।

उचित खानपान न करने से हमारे मानसिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर नकारात्मक प्रभाव पड़ता है एवं हमारी कार्यक्षमता प्रभावित होने के साथ -साथ उनमें आयरन की कमी एव शारीरिक वृद्धि प्रभावित होना आदि समस्याएं उत्पन्न होती हैं। सेमिनार के दौरान डॉक्टर प्रजापति ने छात्राओं से जो भी प्रश्न उनके मन में है पूछने के लिए कहा छात्राओं ने अपने-अपने प्रश्न पेपर पर लिखे जिनके उत्तर डॉक्टर प्रजापति ने दिए । डॉ रचना सेठ एम बी, बी,एस डी, एन, बी असिस्टेंट प्रोफेसर मेडिकल कॉलेज बदायूं ने छात्राओं को सैनिटरी पैड के इस्तेमाल एवं अपनी किसी भी तरह की समस्या के समाधान के लिए मेडिकल कॉलेज बदायूं आने के लिए आमंत्रित किया, उन्होंने बताया कि इसके लिए रजिस्ट्रेशन एक रुपए का शुल्क लेकर किया जाएगा।

मेडीकल कॉलेज के ही डॉक्टर विमलेश कुमार जी एम हेड ऑफ डिपार्टमेंट पीडियाट्रिक्स बदायूं ने बच्चों के मानसिक ,बौद्धिक एवं शारीरिक स्वास्थ्य पर विचार व्यक्त करते हुए बताया कि विद्यार्थियों को सोशल मीडिया से अधिक से अधिक दूरी बनानी चाहिए एवं लुभावने विज्ञापनों पर ध्यान नहीं देना चाहिए। उन्होंने छात्राओं से कहा उन्हें कुछ भी अपने साथ गलत होते हुए महसूस हो तो उसके लिए न कहने की आदत डालनी चाहिए ।साथ ही छात्राओं को गलत तरीके से किए जाने वाले स्पर्श को लेकर जागरूक किया। सेमिनार के समापन पर मदर्स पब्लिक स्कूल की प्रधानाचार्या शीबा खान ने सभी मेहमानों का आभार व्यक्त किया एवं भविष्य में ऐसे आयोजनों को करने की अपील की इस अवसर पर समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।




















































































