उझानी। नगर में ग्राहक को अपनी दुकान पर बुलाने को लेकर दो दुकानदारों में मारपीट हो गई जिसमें एक दुकानदार घायल हो गया। घायल दुकानदार ने मारपीट करने वाले दुकानदार के खिलाफ पुलिस को तहरीर दी है। पुलिस ने घायल का मेडिकल परीक्षण कराया है। शनिवार की दोपहर नगर के मौहल्ला बाजार कलां के रहने वाले अरुण कुमार वर्मा (22) पुत्र चन्द्रमोहन वर्मा ने पुलिस को दी तहरीर में लिखा है कि वह कछला रोड पर मोटर साइकिल रिपेयरिंग की दुकान चलाता है। उसकी दुकान के पास ही दूसरी मोटर साइकिल रिपेयरिंग व ऑटो पार्टस की दुकान है जो अक्सर उसकी दुकान से ग्राहकों को बुला लेता है। तहरीर में लिखा है कि आज दोपहर उसकी दुकान पर ग्राहक था तभी पड़ोसी दुकानदार आशीष गुप्ता, अमित गुप्ता ग्राहक को बुलाने लगे जब मैंने इसका विरोध किया तब पड़ोसी दुकानदार गाली – गलौच करने लगे। जब उसने गालियां देने को मना किया तो पड़ोसी दुकानदार ने एक और युवक के साथ मिलकर उसको मारपीट कर घायल कर दिया। घापल अरुण कुमार वर्मा ने मारपीट करने वालों के खिलाफ पुलिस को तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने उझानी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में घायल युवक का मेडिकल परीक्षण कराया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।